PM Jeevan Jyoti Bima Yojana और PM Suraksha Bima Yojana का प्रीमियम हुआ महंगा
प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना की प्रीमियम दर को बढ़ाकर 1.25 रुपये प्रति दिन कर दिया गया है, जो सालाना 330 रुपये से बढ़कर अब 436 रुपये होगी, इसके अलावा प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना के लिए सालाना प्रीमियम 12 रुपये से बढ़ाकर 20 रुपये कर दिया गया है। ये नई प्रीमियम दरें 1 जून, 2022 से लागू. प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना एक टर्म लाइफ इंश्योरेंस प्लान है. यहां 18 साल से 50 साल तक का कोई भी व्यक्ति निवेश कर सकता है. इस योजना के अंतर्गत 2 लाख रुपए तक का कवर दिया जाता है. वहीं प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना के तहत दुर्घटना में दिव्यांग हो जाने पर कवरेज दिया जाता है. आशिंक रूप से दिव्यांग होने पर 1 लाख रुपये खाते से ऑटो डेबिट के जरिए ही पॉलिसी कवरेज दिया जाता है.