Airport पर आपके सामान खोने या डैमेज होने पर Airline होगी ज़िम्मेदार, जाने कैसे मिलेगा मुआवजा
देश में एक बार फिर से फ्लाइट से सफर करने वालों की संख्या में इजाफा देखने को मिल रहा है. समय और सहूलियत दोनों के हिसाब से लोग फ्लाइट से ट्रैवल करना ही पसंद करते हैं. हालांकि भारी-भरकम सामान लेकर फ्लाइट से सफर करना काफी मुश्किल भरा होता है. वहीं, किसी फ्लाइट में सामान ले जाने को लेकर काफी सारे नियम भी होते हैं. लेकिन इतनी सारे नियम-कायदों के बाद अगर एयरलाइन की गलती से आपका बैग खो जाए या कोई कीमती सामान डैमेज हो जाए तो? घबराइए नहीं. इसके लिए एविएशन रेगुलेटर DGCA ने नियम बना रखा है.