Aditya L1 Mission:क्या है Solar Mission का उद्देश्य? ISRO को सूरज पर किसकी तलाश

चंद्रयान की सफलता के बाद अब सूरज पर जानें को तैयार है भारत. भारतक का अगला मिशन आदित्य L1. 2 सितंबर 2023 को 11 बजकर 50 मिनट पर श्रिहरीकोटा से लॉन्च किया जाएगा जिसके बाद आदित्य L1 निकल पड़ेगा अपने सफर पर. इसका सफर काफी लंबा होने वाला है. आदित्य L1 को अपनी मंजिल पर पहुंचने के लिए लगभग 4 महिनो का समय लगेगा.
Updated on: August 31, 2023, 09.24 PM IST,