Gujarat Election: गुजरात चुनाव की तारीखों को लेकर कांग्रेस के आरोप, चुनाव आयोग ने दिया ये जवाब
गुजरात में विधानसभा चुनाव का बिगुल बज चुका है। आज निर्वाचन आयोग ने राज्य में चुनावी तारीखों का ऐलान कर दिया है. गुजरात में दो चरणों में चुनाव होगा. 1 और 5 दिसंबर को मतदान होगा और वोटों की गिनती हिमाचल प्रदेश के साथ ही आठ दिसंबर को होगी. गुजरात चुनाव के ऐलान के साथ ही निर्वाचन आयोग ने अपने ऊपर लग रहे सियासी आरोपों का भी जवाब दिया. कांग्रेस चुनाव आयोग के ऊपर पक्षपात के आरोप लगा रही थी, इसका जवाब देते हुए मुख्य निर्वाचन आयुक्त ने कहा कि एक्शन शब्दों से ज्यादा जोर से बोलता है. देखिए पूरी खबर इस वीडियो में.