CWG 2022: वेटलिफ्टिंग में भारत ने जीता तीसरा गोल्ड, अचिंता ने नये रिकॉर्ड के साथ रचा इतिहास

वेटलिफ्टिंग में भारत ने तीसरा गोल्ड और ओवरऑल छठा पदक हासिल करते हुए पदकतालिका में छठे स्थान पर कब्जा कर लिया है. भारत के लिये रविवार को तीसरा गोल्ड अचिंता शेउली ने हासिल किया है.

Updated on: August 01, 2022, 09.59 PM IST,