United Nations Development Program की मानें तो भारत में 41 करोड़ से ज्यादा लोग गरीबी से आए बाहर
संयुक्त राष्ट्र ने भारत को लेकर एक रिपोर्ट जारी की है. इस रिपोर्ट में भारत के लिए अच्छी और बुरी दोनों खबर है. अच्छी खबर ये है कि भारत में गरीबी कम हुई है. युनाइटेड नेशंस डेवलपमेंट प्रोग्राम की रिपोर्ट बताती है कि भारत में 41.50 करोड़ लोग गरीबी से बाहर आए हैं. लेकिन भारत में संपत्ति के मामले में बड़ी असमानता देखने को मिली है. रिपोर्ट के मुताबिक 10 फीसदी सबसे अमीर के पास देश की आधी से ज्यादा संपत्ति है. संयुक्त राष्ट्र विकास कार्यक्रम ने अपनी रिपोर्ट में कहा है कि भारत हाई इनकम और आर्थिक असामनाता वाले देशों में टॉप पर है.