Aapki Khabar Aapka Fayda: आज मनाया जा रहा है World Heart Day; जानिए कैसे करें दिल की हिफाज़त?

आज World Heart Day है. लोगों के बीच हार्ट की बढ़ रही समस्या को देखते हुए वर्ल्ड हार्ट फेडरेशन ने वर्ल्ड हार्ट डे मनाने पर विचार किया. आंकड़े कुछ चौंकाने वाले हैं कि हर साल पूरी दुनिया में 20,000 लोगो की मौत सिर्फ दिल की बीमारी के चलते होती है. देश में 50 से कम उम्र के लोगों में हार्ट अटैक के 75% मामले सामने आए है. खराब खान-पान से हार्ट की बीमारी बढ़ी. सिगरेट-शराब के बढ़ते चलन के चलते युवाओं में हार्ट अटैक के मामले बढ़े हैं. Aapki Khabar Aapka Fayda के इस खास रिपोर्ट में जानिए कैसे करें दिल की हिफाज़त और क्या है हार्ट अटैक के लक्षण?

Updated on: September 29, 2022, 10.22 PM IST,