Aapki Khabar Aapka Fayda: क्यों बढ़े Heart Attack के मामले? देखिए ये खास रिपोर्ट
कोरोना के बाद अचानक हार्ट अटैक के मामले तेजी से बढ़े हैं. सोशल मीडिया पर अफवाहों का बाजार गर्म हो गया है. लोग इससे कोरोना वायरस और वैक्सिनेशन से जोड़कर भी देख रहें है. ऐसे में नीम-हकीम फिर अपने नुस्खे बताने लगे हैं. सोशल मीडिया पर डायटीशियन और न्यूट्रिशनिस्ट तरह-तरह की चीजें खान-पान की सलाह दे रहें है. लेकिन इन सबके बीच डॉक्टर भी सोशल मीडिया एस्प्रिन लेने की सलाह दे रहें है. इन डॉक्टरों का माना है कि कोरोना के चलते लोगों में ब्लड क्लॉटिंग हो सकती है और एस्प्रिन से तात्कालिक राहत मिल सकती है. मगर सवाल यह है कि मरीज को बिना देखें ऐसी सलाह देना क्या ज्यादा खतरनाक नहीं है? देखिए Aapki Khabar Aapka Fayda की ये खास रिपोर्ट.