Aapki Khabar Aapka Fayda: क्यों IT Sector में नौकरियों से निकाले जा रहे है लोग? क्या मंदी की है ये आशंका? देखिए ये खास रिपोर्ट
हाल ही में, Twitter ने भारत में अपने 90% से अधिक कर्मचारियों को निकाल दिया. वहीं Meta का दावा है कि वहां काम कर रहे हजारों कर्मचारियों की इसी हफ्ते से छंटनी शुरू हो जाएगी. कुछ महीने पहले अनअकेडमी ने अप्रैल में 600 लोगों को निकाला. इस साल बायजूस ने 5000 लोगों को नौकरी से निकाला.वेदांता ने निकाला अबतक 724 कर्मचारी. रिपोर्ट्स के मुताबिक, टेक दिग्गजों से ऑफर पाने वाले सैकड़ों फ्रेशर्स ने ऑनबोर्डिंग प्रक्रिया में लगभग 3-4 महीने की देरी के बाद अपने ऑफर लेटर को रद्द होते देखा है. क्यों IT सेक्टर में नौकरियों से निकाले जा रहे है लोग? क्या मंदी की है ये आशंका? देखिए Aapki Khabar Aapka Fayda की ये खास रिपोर्ट.