Aapki Khabar Aapka Fayda: Vitamins की कीमतों पर लगाम कसना क्यों है जरूरी? देखिए ये चर्चा
आने वाले दिनों में जरूरी दवाएं और विटामिन्स सस्ते हो सकते हैं. दवाओं की कीमतें तय करने वाला रेगुलेटर नेशनल फार्मास्यूटिकल प्राइसिंग अथॉरिटी (NPPA) जरूरी दवाओं की कीमतों की लिमिट तय करने पर विचार कर रहा है. विटामिन्स की कीमतों पर लगाम कसना क्यों है जरूरी? जरूरी दवाएं NPPA के दायरे में क्यों आनी चाहिए? कौन से विटामिन सप्लीमेंट्स हमारे लिए जरूरी हैं? देखिए Aapki Khabar Aapka Fayda में ये खास चर्चा.