Aapki Khabar Aapka Fayda: Cough Syrup बच्चों के लिए क्यों घातक है? देखिए ये खास रिपोर्ट
ठंड बढ़ते ही सर्दी जुखाम का प्रकोप बढ़ जाता है. साथ ही बढ़ जाती है कफ सिरप की बिक्री. लेकिन ताजा मामला मुंबई से है जहां ढाई साल के एक बच्चे को कफ सिरप दे दिया गया. इसके कुछ देर बाद बच्चा बेहोश हो गया. बच्चे को तत्काल CPR दिया गया. CPR ने असर दिखाया लेकिन बच्चे की हार्ट बीट वापस लाने में 17 मिनट लग गए. बच्चे की बेहोशी को लेकर कई तरह की जांच की गई. लेकिन डॉक्टर्स को कफ सिरप के अलावा कोई दूसरा कारण फिलहाल नजर नहीं आया. Cough Syrup बच्चों के लिए क्यों घातक है और इसमें क्या खतरनाक कंपाउंड हैं? देखिए Aapki Khabar Aapka Fayda की ये खास रिपोर्ट.