Aapki Khabar Aapka Fayda: कंपनियां ऐसे कारों को क्यों बनाती है जो सुरक्षा की पैमाने में FAIL हो जाती है? देखिए ये खास चर्चा

Global NCAP ने मारुति सुजुकी की दो पॉपुलर कार ‘ऑल्टो के10’ और ‘वैगनआर’ की सेफ्टी रेटिंग जारी की है. इन दोनों ने एडल्ट सेफ्टी के लिए क्रमश: 1 और 2 स्टार सेफ्टी रेटिंग हासिल की है. जबकि क्रैश टेस्ट में बच्चों की सेफ्टी के लिए दोनों ही कारों को 0 स्टार दिए गए हैं. आखिर कंपनियां ऐसे कारों को क्यों बनाती है जो सुरक्षा की पैमाने में फेल हो जाती है? देखिए Aapki Khabar Aapka Fayda की ये खास चर्चा.

Updated on: April 05, 2023, 09.01 PM IST,