Aapki Khabar Aapka Fayda: 5G से बदल जाएगी दुनिया ! अब 2 घंटे की फिल्म 20 सेकेंड में डाउनलोड होगी

अब 5G से बदल जाएगी दुनिया. 5G सर्विस अपने अंतिम पड़ाव में है. 4जी में Internet Download Speed 50 Mbps प्रति सेकेंड तक सीमित है, वहीं 5G में ये रफ्तार 10 गुना बढ़कर 500 Mbps प्रति सैंकेड के ऊपर हो जाएगी. इससे यूजर्स हैवी फाइल्स डाउनलोड कर सकेंगे, अपलोडिंग स्पीड भी इसमें 1GB प्रति सेकंड तक होगी. 5G से 2 घंटे की फिल्म 20 सेकेंड में डाउनलोड होगी. 4G से बेहतर वीडियो कालिंग एक्सपीरियंस मिलेगा. साल 2035 तक पूरी दुनिया की इकोनॉमी में 5G नेटवर्क $13.2 ट्रिलियन डॉलर की भूमिका निभाएगा. यह नेटवर्क 4G के मुकाबले 100 गुना ज्यादा फास्ट है. देखिए Aapki Khabar Aapka Fayda की ये खास रिपोर्ट.

Updated on: July 28, 2022, 08.44 PM IST,