Aapki Khabar Aapka Fayda: क्या होता है Trans Fat और क्यों बढ़ रहा है इसका खतरा? देखिए ये खास रिपोर्ट
दुनियाभर में जंक फूड से बॉडी में ट्रांस फैट का खतरा बढ़ रहा है. पैकेज्ड फूड, बर्गर, पिज्जा, चिप्स, बिस्किट, नमकीन, मेयोनीज इन सभी में ट्रांस फैट की मात्रा अधिक होती है जो हमारे सेहत के लिए जानलेवा साबित हो रही है. WHO के मुताबिक 100 ग्राम खाद्य पदार्थ में 2 ग्राम से अधिक ट्रांस फैट की मात्रा घातक है. दुनियाभर की 5 अरब की आबादी ट्रांस फैट का सेवन कर रही है. WHO का मानना है कि ट्रांस फैट की वजह से पिछले कुछ सालों में करीब 5 लोगों की मौत हुई है. क्या होता है Trans Fat और क्यों बढ़ रहा है इसका खतरा? देखिए Aapki Khabar Aapka Fayda की ये खास रिपोर्ट.