Aapki Khabar Aapka Fayda: Chinese Apps पर सरकार की Surgical Strike की क्या है वजह? देखिए ये खास रिपोर्ट
फर्जी ऐप्स और बेटिंग ऐप्स को लेकर ज़ी बिज़नेस लगातार लोगों को आगाह करता रहा है. सरकार ने चीनी लिंक वाले लोन, बेटिंग ऐप्स पर तगड़ा डिजिटल सर्जिकल स्ट्राइक किया है. सरकार ने ऐसे करीब 232 ऐप को ब्लॉक और बैन करने का फैसला किया जो देश की सुरक्षा के लिए भी खतरा पैदा कर रहे थे. सरकार ने जिन ऐप्स को टार्गेट किया है इनमें 138 बेटिंग और 94 लेंडिंग ऐप शामिल थे. सभी ऐप्स पर आईटी एक्ट के सेक्शन 69 के तहत बैन किया गया है. सरकार ने अपनी जांच में क्या पाया? देखिए Aapki Khabar Aapka Fayda की ये खास रिपोर्ट.