Aapki Khabar Aapka Fayda: Dementia के खतरे से बचने के लिए क्या खाना खाएं? देखिए ये खास रिपोर्ट
डिमेंशिया एक ऐसी बीमारी है, जिसमें रोगी की याद रखने की क्षमता धीरे-धीरे कम होने लगती है. अनहेल्दी फूड, अल्कोहल से याददाश्त कमजोर हो जाती है. किताब 'दिस इज योर ब्रेन ऑन फूड' में भूलने की बीमारी होने के कारणों के बारे में बताया गया है और याददाश्त तेज करने के सुझाए गए उपाय. डिमेंशिया के खतरे से बचने के लिए क्या खाना खाएं? देखिए Aapki Khabar Aapka Fayda की ये खास रिपोर्ट.