Aapki Khabar Aapka Fayda: Game Addiction का क्या है Solution? देखिए ये खास रिपोर्ट
मोबाइल फोन की लत की शिकार बच्चों में अटेंशन डेफिसिट हाइपर एक्टिविटी डिसऑर्डर (ADHD) का खतरा 5-7 गुना बढ़ जाता है. पोस्ट पैंडेमिक सर्वे के मुताबिक महाराष्ट्र में शहरी इलाकों में बच्चों के माता-पिता ने माना कि 9-13 साल के बच्चें रोज मोबाइल पर 3 घंटे से अधिक समय बिता रहें है. इनमें से 46% बच्चें स्मार्टफोन का इस्तेमाल कर रहे हैं. बच्चों तक स्मार्टफोन पहुंचने की सबसे बड़ी वजह स्कूल में ऑनलाइन क्लासेस को जिम्मेदार माना जा रहा है. कनाडा के यूनिवर्सिटी ऑफ अल्बर्टा की एक रिसर्च के मुताबिक स्क्रीन पर 30 मिनट से ज्यादा समय बिताना सही नहीं है. देखिए Aapki Khabar Aapka Fayda की ये खास रिपोर्ट.