Aapki Khabar Aapka Fayda: Twitter का Blue Tick होगा Paid; यूजर्स को हर महीने देने होंगे $8
एलन मस्क का बड़ा ऐलान- यूजर्स को ब्लू टिक के लिए 8 डॉलर फीस के रूप में देने होंगे. अलग-अलग देशों के लिए ये फीस अलग-अलग होगी. ब्लू टिक से यूजर्स लंबे ऑडियो और लंबे वीडियो ट्विटर पर पोस्ट कर पाएंगे. ब्लू टिक यूजर्स को नॉर्मल यूजर्स के मुकाबले में आधे विज्ञापन दिखेंगे. अगर पब्लिशर्स ट्विटर के साथ समझौता करते हैं, तो ट्विटर ब्लू सबस्क्राइबर्स पेड आर्टिकल मुफ्त में पढ़ सकते हैं. इस सब्सक्रिप्शन के कारण ट्विटर का रेवेन्यू बढ़ेगा और साथ ही कॉन्टेंट क्रिएटर्स को रिवॉर्ड भी मिलेगा. देखिए Aapki Khabar Aapka Fayda की ये खास रिपोर्ट.