Aapki Khabar Aapka Fayda: महंगी पढ़ाई पर सुप्रीम कोर्ट ने कहा - 'एजुकेशन लाभ कमाने का धंधा नहीं'
देश में कुल 90,800 MBBS सीटें हैं, जिनमें से केवल 45,000 मेडिकल सीटें ही अफोर्डेबल हैं. 1 सेमेस्टर/ सालाना फीस कम से कम ₹1-3 लाख के बीच है. सरकारी मेडिकल कॉलेजों की फीस ₹1-3 लाख / वर्ष के बीच है, जबकि निजी मेडिकल कॉलेजों की फीस ₹12-16 लाख/वर्ष के बीच है. अच्छे निजी इंजीनियरिंग कॉलेज की फीस लगभग ₹10 लाख/वर्ष है. रूस, किर्गिस्तान में मेडिकल की पढ़ाई का खर्चा भारत से सस्ता है. सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि, '' ट्यूशन फीस अफोर्डेबल होनी चाहिए, एजुकेशन लाभ कमाने का धंधा नहीं है. स्कूल, कालेज कारोबार का अड्डा नहीं हो सकते.'' देखिए Aapki Khabar Aapka Fayda की ये खास रिपोर्ट.