Aapki Khabar Aapka Fayda: बरसाती पानी गिराएगा Immunity ! इन मौसमी बिमारियों के लक्षण को पहचानें

मॉनसून में होने वाली मौसमी बीमारी जैसे वायरल बुखार, मलेयरिया, डेंगू चिकिनगुनिया, पेट से जुड़ी बीमारीयों की चपेट में आने की आशंका बढ़ जाती है. एडीज एजिप्टी मच्छरों के काटने से डेंगू होता है. दूषित पानी से डायरिया, दस्त का खतरा होता है. मौसमी बिमारियों से बचने के लिए घर के आस-पास पानी का जमाव ना होने दें खिड़कियों को बंद रखें, शरीर को ढकने वाले कपडे पहनें. देखिए Aapki Khabar Aapka Fayda की ये खास रिपोर्ट.

Updated on: June 27, 2022, 07.49 PM IST,