Aapki Khabar Aapka Fayda: क्या आप QR Code Scan करके करते हैं Online Payment? हो जाएं सावधान, वरना उठाना होगा भारी नुकसान | OLX Scam

देशभर में ठगों का एक बड़ा नेटवर्क तैयार हो चुका है. हाल ही में मुंबई की क्राइम ब्रांच ने OLX के नाम पर जालसाजों के एक ऐसे गिरोह का भंडाफोड़ किया है, जिसका नेटवर्क कई राज्यों में फैला हुआ था. अगर कोई सेलर अपना प्रोडक्ट अपलोड करता था तो ये जालसाज बिना बारीकी से देखे प्रोडक्ट को खरीदने के लिए तैयार हो जाते थे. ठग सेलर को ऑनलाइन पेमेंट देने का झांसा देकर सेलर की मोबाइल पर QR कोड, लिंक भेजते थे और फिर स्कैन करने को कहते थे. आप इस स्कैम से कैसे बच सकते हैं? देखिए Aapki Khabar Aapka Fayda की ये खास रिपोर्ट.

Updated on: January 03, 2023, 08.21 PM IST,