Aapki Khabar Aapka Fayda: मुंबई में खसरे रोग से मची तबाही; 200 से अधिक मामले आए सामने
मुंबई में खसरे (Measles) का प्रकोप बढ़ रहा है. मुंबई में अब तक 200 से अधिक लोग इस बीमारी से संक्रमित हुए हैं. सरकार ने खसरे के खतरे को देखते हुए 3 सदस्यों की टीम बनाई है. वहीं WHO भी मामले पर नजर बनाए हुए है. दरअसल खसरा ''पैरामाईक्सो'' वायरस से होता है. ये बहुत ही आसानी से एक व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति में फैलता है. फिलहाल खसरा का पहला टिका 9-12 महीने के बीच दिया दिया जाता है जबकि दूसरा टिका 16-24 महीने के बीच दिया जाता है. क्यों बढ़ रहे मुंबई में खसरे के मामले? देखिए Aapki Khabar Aapka Fayda की ये खास रिपोर्ट.