Aapki Khabar Aapka Fayda: क्या है Diabetes का Solution: दवा या सर्जरी? देखिए ये खास रिपोर्ट
भारत में डायबिटीज के 7.7 करोड़ से अधिक मरीज है. जानकारों के मुताबिक ये आंकड़ा 2035 तक 13 करोड़ को पार कर जाएगा. डायबिटीज की बड़ी वजह मोटापा और खराब खान-पान है. एक स्टडी का दावा है कि 78% मरीजों का डायबिटीज अनियांत्रित रहता है. स्टडी के मुताबिक, बेरिएट्रिक सर्जरी से डायबिटीज कंट्रोल में रहता है. हालांकि कुछ डॉक्टर्स की राय इस पर अलग है. डॉक्टर्स का मानना है कि मरीज को पहले डिजिटल टूल्स का इस्तेमाल करना चाहिए. इसके बाद यदि डायबिटीज काबू में ना हो तो बेरिएट्रिक सर्जरी का विकल्प लेना चाहिए. देखिए Aapki Khabar Aapka Fayda की ये खास रिपोर्ट.