Aapki Khabar Aapka Fayda: Delhi में Dengue के मरीजों में बढ़ रही है Liver, Kidney की समस्या
दिल्ली नगर निगम (MCD) द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार, दिल्ली में अक्टूबर महीने में डेंगू के 900 से ज्यादा मामले आए हैं. मरीजों में लीवर की समस्या और कैपिलरी लीक की दिक्कत आ रही है. इसमें मरीज का रक्तचाप कम हो जाता है और इसका समय पर इलाज ना किया जाए तो मरीज की मौत भी हो सकती है. 60-80% मरीजों का लीवर हो रहा है प्रभावित. डेंगू से बचाव के क्या है उपाय? देखिए Aapki Khabar Aapka Fayda की ये खास रिपोर्ट.