Aapki Khabar Aapka Fayda: Homeopathy वाली दवा कितनी कारगर ? देखिए ये खास चर्चा
World Homeopathy Day: हर साल 10 अप्रैल को 'वर्ल्ड होम्योपैथी डे' मनाया जाता है. देश में 2.85 लाख होम्योपैथी रजिस्टर्ड प्रैक्टिशनर हैं. होम्योपैथी के दवा में खनिजों, पौधों की नैनो खुराक का इस्तेमाल होता हैं. कुछ दवाएं कीट-पतंगों से भी बनायी जाती हैं. देश में 400 से ज्यादा होम्योपैथी की दवा बनानेवाली फैक्ट्रियां भी हैं. लेकिन विदेशों में होम्योपैथी इलाज को लेकर सवाल उठने लगे हैं. आखिर Homeopathy वाली दवा कितनी कारगर ? देखिए Aapki Khabar Aapka Fayda की ये खास चर्चा.