Aapki Khabar Aapka Fayda: दुकानों में खूब हो रही है बिक्री; हर सेक्टर में धन बरसे दनादन

फेस्टिव सीजन चल रहा है और बाजार पूरी तरह सज गया है. त्योहारी सीजन में ऑनलाइन और ऑफलाइन खरीदारी में जमकर बिक्री का अनुमान है. CAIT की रिपोर्ट के मुताबिक 2019 में लगभग $8.5 बिलियन की ऑफलाइन बिक्री हुई थी जो इस साल बढ़कर $15.2 बिलियन की बिक्री का अनुमान है. सोने-चांदी में जमकर खरीदारी की उम्मीद है. एक साल में सोने का दाम ₹5,000 लुढ़का. बेंगलुरु, कोलकाता में घरों की बिक्री बढ़ी. सितंबर के पूरे महीने 29 टन सोने की बिक्री हुई थी. सितंबर में कारों की बिक्री 122.2% बढ़ी. देखिए Aapki Khabar Aapka Fayda ये खास रिपोर्ट.

Updated on: October 14, 2022, 09.05 PM IST,