Aapki Khabar Aapka Fayda: Cervical Cancer से भारत में 23% महिलाओं की मौत; जल्द आएगा टीका

हाल ही में लैंसेट की स्टडी में सर्वाइकल कैंसर (Cervical Cancer) को लेकर चौकने वाली रिपोर्ट सामने आई है. लैंसेट की रिपोर्ट में कहा गया है कि विश्व स्तर पर सर्वाइकल कैंसर के 58% से अधिक मामले एशिया में हैं. लेकिन, चिंता की बात यह है कि सर्वाइकल कैंसर से होने वाली कुल मौतों में से 40% मौतों में से 23% भारत में हुईं. अब केंद्र सरकार अगले साल से वैक्सीन लगाने की तैयारी में है. 9-14 साल की उम्र वाली लड़कियों को वैक्सीन लगाई जाएगी. देखिए Aapki Khabar Aapka Fayda की ये खास रिपोर्ट.

Updated on: December 15, 2022, 08.38 PM IST,