Aapki Khabar Aapka Fayda: तेज गर्मी और कम बारिश के अनुमान के बीच कैसी रहेगी इंसान और इकोनॉमी की सेहत? देखिए ये खास चर्चा
मौसम विभाग ने अप्रैल से जून तक देश के ज्यादातर हिस्सों में सामान्य से ज्यादा तापमान और Heatwave की भविष्यवाणी की हैं. लेकिन, परेशानी की बात ये है कि इस साल मॉनसून औसत का 96% बारिश होने का अनुमान है और Skymet की माने तो ये 94% रहने का अनुमान है. यानी पिछले साल के मुकाबले भारत में 'सामान्य से कम' मानसून होगा. ऐसे में तेज गर्मी से कैसे करें बचाव? देखिए Aapki Khabar Aapka Fayda की ये खास चर्चा.