Aapki Khabar Aapka Fayda: नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी; फर्जी SMS बना जरिया

देश में सरकारी नौकरी के नाम पर जालसाजी हो रही है. बेरोजगार युवाओं को ठग जाल में फंसा रहे हैं. हाल ही में ठगी ने NIC के नाम पर बनाई फर्जी वेबसाइट. NIC में नौकरी देने के नाम पर भेजे गए फर्जी SMS. लोगों के जाल में फंसने से पहले हरकत में आई NIC. NIC कारवाई करते हुए SMS के सोर्स तक पहुंची. निजी कंपनी की ओर से सर्कुलेट हुए थे बल्क SMS. फिलहाल NIC ने ठगी के मामले को CERT-In के हाथ सौंपा. फ्रॉड से बचने के क्या है उपाय? देखिए Aapki Khabar Aapka Fayda की ये खास रिपोर्ट.

Updated on: November 05, 2022, 01.31 AM IST,