Aapki Khabar Aapka Fayda: Headphone बढ़ा रहा है बहरेपन का खतरा; जानिए क्या है वजह? देखिए ये रिपोर्ट

दुनियाभर में लगभग 10 लाख युवाओं को हेडफोन सुनने या तेज संगीत वाले स्थानों पर जाने से बहरेपन का खतरा हो सकता है. दरअसल, कई लोगों को हेडफोन लगाकर तेज आवाज में गाना सुनना पसंद होता है. हाल ही में WHO ने चेतावनी दी है कि ये आदत भारी पड़ सकती है. एक ग्लोबल हेल्थ पत्रिका में प्रकाशित शोध के मुताबिक, हेडफोन लगाकर तेज आवाज में संगीत सुनने से श्रवण क्षमता खत्म होने लगती है और बहरेपन का खतरा बढ़ जाता है. शोध के मुताबिक, 43 करोड़ से अधिक लोग वर्तमान में सुनने की अक्षमता से पीड़ित हैं. WHO के अनुमान के अनुसार, 2050 तक यह संख्या बढ़कर 700 मिलियन (70 करोड़) हो जाएगी. देखिए Aapki Khabar Aapka Fayda की ये खास रिपोर्ट.

Updated on: November 17, 2022, 09.51 PM IST,