Aapki Khabar Aapka Fayda: सरकार ने जारी की फेक रिव्यू पर सख्त गाइडलाइंस, 25 नवंबर से लागू होंगे नए नियम
उपभोक्ताओं के हितों की सुरक्षा के लिए कंज्यूमर अफेयर्स मंत्रालय ने नए नियम जारी किए हैं. केंद्र सरकार ने कहा था कि ऑनलाइन बिक्री प्लेटफॉर्म पर प्रोडक्ट्स और सर्विसेस की फर्जी समीक्षाओं से उपभोक्ताओं को बचाने के लिए वह नियम सख्त लागू करने वाली है. जारी होने वाले गाइड लाइन से ग्राहकों को ऐसे फेक रिव्यू (Fake Reviews) से धोखा देने की कोशिशों पर लगाम लगेगी. यह नए नियम 25 नवंबर से लागू होंगे. क्या 25 नवंबर से रुख जाएगा फेक रिव्यू? देखिए Aapki Khabar Aapka Fayda की ये खास रिपोर्ट.