Aapki Khabar Aapka Fayda: Fake Content और खतरनाक Online Gaming पर सरकार सख्त, देखिए ये खास रिपोर्ट
सोशल मीडिया में फर्जी कंटेंट और खतरनाक ऑनलाइन गेमिंग पर सरकार सख्त हो गई है. हाल ही में, सरकार ने एक ड्राफ्ट जारी किया जिसमें कहां गया कि अगर सोशल मीडिया में फर्जी, ब्रामक कंटेंट अपलोड, अपडेट या शेयर की गई है तो सरकार ऐसे फर्जी, ब्रामक कंटेंट को तत्काल हटवा सकती है. इसके अलावा सरकार खतरनाक ऑनलाइन गेम्स को भी तत्काल हटा सकती है. फिलहाल नये मसौदे पर 25 जनवरी तक सभी स्टेकहोल्डर से सरकार ने सुझाव मांगा है. देखिए Aapki Khabar Aapka Fayda की ये खास रिपोर्ट.