Aapki Khabar Aapka Fayda: इलेक्ट्रिक स्कूटर में लगी आग, सुरक्षा पर उठे सवाल

ओला स्कूटर और ओकिनावा स्कूटर में आग की घटनाओं ने इलेक्ट्रिक मोबिलिटी को बढ़ावा देने के सरकार के प्रयासों को बड़ा झटका दिया है। भारत सरकार ने ओला इलेक्ट्रिक और ओकिनावा सहित इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहनों में आग लगने की बढ़ती घटनाओं की जांच के आदेश दिए हैं. सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी के मुताबिक, हाल ही में ओला इलेक्ट्रिक और ओकिनावा इलेक्ट्रिक स्कूटरों में आग लगने की घटनाओं की जांच की जाएगी. ओला के मुताबिक कंपनी आग का मूल कारण को समझने के लिए जांच कर रही है.

Updated on: March 29, 2022, 07.40 PM IST,