Aapki Khabar Aapka Fayda: क्या बच्चों को बीमार बनाते है नकली खिलौने? देखिए ये खास रिपोर्ट

सरकार ने बिना BIS मार्क वाले खिलौने बेचने वालों पर सख्त एक्शन लिया है. सरकार ने देशभर में 18 हजार से अधिक खिलौने जब्त किया. इनमें से ज्यादातर चाइनीज खिलौने जब्त किए गए हैं. डेनमार्क टेक्निकल विवि की स्टडी ने पाया है कि बच्चों के 25% खिलौनों में खतरनाक केमिकल होते हैं जो सेहत के लियाज से खतरनाक होते हैं. अब यह जानना जरूरी है कि नकली खिलौनों में मौजूद ये खतरनाक केमिकल कौन से हैं जो आपके बच्चों को बीमार कर सकते हैं?देखिए Aapki Khabar Aapka Fayda की ये खास रिपोर्ट.

Updated on: January 13, 2023, 07.54 PM IST,