Aapki Khabar Aapka Fayda: कल से आम आदमी के लिए लॉन्च होगा Digital Rupee; जानें कैसे करें इस्तेमाल?
भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने ऐलान कर दिया है कि 1 दिसंबर यानी कल से डिजिटल करेंसी की शुरुआत होने वाली है. डिजिटल रुपये को कैश में बदला जा सकेगा. कई बार बैंकों का सेटलमेंट तत्काल नहीं होता लेकिन RBI का डिजिटल रुपये के लेन-देन का सेटलमेंट तत्काल हो जाएगा क्योंकि ये लेन-देन सीधा रिजर्व बैंक के खाते से होगा. डिजिटल रुपया के चलन से नोट के सड़ने, गलने, फटने की समस्या नहीं होगी. इससे न सिर्फ डिजिटल रुपये का चलन बढ़ेगा बल्कि देश भी आगे बढ़ेगा. देखिए Aapki Khabar Aapka Fayda की ये खास रिपोर्ट.