Aapki Khabar Aapka Fayda: कितना खतरनाक है 'डीप फेक' ? देखिए ये खास रिपोर्ट

'डीप फेक' का डरवाना सच यह है कि इसमें आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का इस्तेमाल होता है, जो किसी भी मीडिया फाइल की नकली कॉपी बना लेता है. पूर्व US राष्ट्रपति बराक ओबामा से लेकर हॉलीवुड स्टार टॉम क्रूज तक डीप फेक टेक्नोलॉजी के जरिए फेक वायरल वीडियो के शिकार हो चुके है. डीप फेक का गलत इस्तेमाल और इसके खतरे को देखते हुए सरकार ने फेसबुक, इंस्टाग्राम, व्हाट्सएप, यूट्यूब और ट्विटर जैसी सोशल मीडिया कंपनियों को डीप फेक इमेजरी से जुड़े कंटेंट को हटाने के लिए जरूरी कदम उठाने को कहा है. देखिए Aapki Khabar Aapka Fayda की ये खास रिपोर्ट.

Updated on: February 23, 2023, 10.20 PM IST,