Aapki Khabar Aapka Fayda: सावधान! XBB 1.16 Variant के रूप में फिर लौटा Corona, इन लक्षणों पर रखें नजर

देश में एक दिन में 11,000 से ज्यादा कोरोना के नए मामले सामने आए हैं. शुक्रवार तक कुल कोरोना के एक्टिव मामले 5,000 के पार चले गए हैं. भारत में XBB.1.16 वैरिएंट के 38% मामले दर्ज किए गए. WHO ने XBB.1.16 को सबसे तेजी से फैलने वाला वैरिएंट बताया. कितना घातक है XBB.1.16 वेरिएंट? क्या है इसके लक्षण और और बचाव के उपाय ? देखिए Aapki Khabar Aapka Fayda की ये खास चर्चा.

Updated on: April 15, 2023, 04.08 PM IST,