Aapki Khabar Aapka Fayda: Algorithm की आड़ में मनमानी नहीं कर सकते Big Tech, जल्द आएगा नया IT नियम
टेक कंपनियां Algorithm इंटेलिजेंस का दुरुपयोग कर रही है. ऐसे में डिजिटल कंज्यूमर का हक छीना जा रहा है. AI के नाम पर टेक कंपनियां करती हैं कमाई. ऐसे में सरकार जल्द ही IT नियमों में बदलाव लागू करने जा रही है. अब टेक कंपनियों करेगी क़ानूनी दायरे में काम. कंपनियों को AI पैटर्न सार्वजनिक करना होगा. सरकार इंटरनेट सिस्टम को रेगुलेट करेगी. इंटरमीडियरीज की तय होगी जवाबदेही. देखिए Aapki Khabar Aapka Fayda की ये खास रिपोर्ट.