Aapki Khabar Aapka Fayda: फिटनेस के नाम पर बिक रहीं है प्रतिबंधित दवाएं; देखिए ये खास रिपोर्ट
हाल ही के दिनों में हार्ट अटैक से कई सेलेब्स की मौत हुई ऐसे में जिम में वर्कआउट के तरीकों को लेकर सवाल उठने लगे. प्री-वर्कआउट के दौरान व्हे-प्रोटीन का चलन बहुत ज्यादा बढ़ने लगा. अधिक मात्रा में व्हे-प्रोटीन का सेवन करने से किडनी की समस्याओं की भी खबरें आई हैं. महाराष्ट्र के FDA ने मुंबई के फिटनेस और वेलनेस स्टोर पर छापा मारा. छापेमारी के दौरान वहां से मेफेंटरमाइन और टेस्टोस्टेरोन बूस्टर ग्रोथ हार्मोन से जुड़े प्रतिबंधित इंजेक्शन बरामद किए गए. इतना ही नहीं, FDA ने छापेमारी के दौरान 60 से अधिक ड्रग्स बरामद किए जो बगैर लाइसेंस बेचे जा रहे थे. देखिए Aapki Khabar Aapka Fayda की ये खास रिपोर्ट.