5g Spectrum : खत्म हुई की 5g Spectrum की नीलामी, किसने लगाई कितने की बोली, सरकार को कितने मिले?
Spectrum नीलामी दूसरे दिन बुधवार को खत्म हो गई. दो दिन की नीलामी में सरकार को सिर्फ 11,340.78 करोड़ रुपये ही मिले है. मामले से जुड़े सूत्रों ने बताया, नीलामी में 800 megahertz से 26 gigahertz के बीच कुल 10 gigahertz स्पेक्ट्रम की पेशकश की गई.अनुमान है कि 7 दौर की बोलियों में141.4 megahertz स्पेक्ट्रम ही बेचे गए हैं. नीलामी के पहले दिन 25 जून को पांच दौर की बोलियां लगाई गईं.