Vice President Election: चुनाव आयोग ने बुधवार को देश के अगले उपराष्ट्रपति पद के चुनावों का बिगुल बजा दिया है. चुनाव आयोग ने बुधवार को कहा कि उपराष्ट्रपति पद के लिए चुनाव छह अगस्त को होगा. बता दें देश के उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू (M Venkaiah Naidu) के बाद अगले उपराष्ट्रपति चुनाव (Vice President Election) का नोटिफिकेशन 5 जुलाई को जारी होगा और नामांकन पत्र दाखिल करने की अंतिम तिथि 19 जुलाई होगी.

6 अगस्त को होंगे चुनाव

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

चुनाव आयोग ने बताया कि नामांकन पत्रों की जांच 20 जुलाई को होगी और नामांकन वापस लेने की अंतिम तिथि 22 जुलाई है. आयोग ने बताया कि 6 अगस्त को उपराष्ट्रपति पद के लिए चुनाव होंगे और उसी दिन मतगणना भी होगी.

Zee Business Hindi Live यहां देखें

 

10 अगस्त को पूरा होगा नायडू का कार्यकाल

लोकसभा और राज्यसभा के सदस्य, मनोनीत सदस्यों सहित, उपराष्ट्रपति चुनाव (Vice President Election) के लिए निर्वाचक मंडल बनाते हैं. उपराष्ट्रपति के रूप में नायडू का कार्यकाल 10 अगस्त को समाप्त हो रहा है.

मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार और चुनाव आयुक्त अनूप चंद्र पांडे की बैठक में उपराष्ट्रपति चुनाव के कार्यक्रम को अंतिम रूप दिया गया.