Vegetable price today: चिलचिलाती गर्मी और किचन का बजट इन दिनों आम पब्लिक का मूड बिगाड़ रहे हैं. किचन का बादशाह कहलाने वाला आलू का भाव इन दिनों खूब उबाल मार रहा है. पिछले एक महीने में आलू का भाव तेजी से ऊपर की तरफ चढ़े हैं. मंडी में आलू का भाव 8-10 रुपए प्रति किलो बढ़ गया है. वहीं, रिटेल सब्जी मार्केट में आलू का भाव 20 रुपए प्रति किलो तक बढ़ गए हैं. बात यहीं नहीं थमेगी. जानकारों के मुताबिक, आगे और दाम बढ़ने की संभावना है. अभी बारिश की संभावना कम है. ऐसे में गर्मी में सब्जी के दाम भी पसीना निकाल सकते हैं. 

प्याज ने भी बिगाड़ा स्वाद

आलू के अलावा प्याज भी किचन का स्वाद बिगाड़ रहा है. प्याज के दाम में भी तेजी का रुख है. रिटेल बाजार में प्याज 40 रुपए प्रति किलो तक बिग रहा है. वहीं, पिछले हफ्ते तक 30 रुपए प्रति किलो पर बिक रहा था. हालांकि, हरी और मौसमी सब्जियों की कीमतों में कोई खास बदलाव नहीं दिखा है. ये सस्ते रेट पर भी बिक रही हैं. बढ़ती गर्मी से सब्जियों के खराब होने की संभावना रहती है. इस वजह से इन सब्जियों की कीमत में कोई खास बदलाव नहीं दिखा है. दुकानदारों ने मुताबिक, बढ़ती गर्मी और लू के कारण हरी सब्जियों के दामों में वृद्धि नहीं हुई है. गर्मी और लू के कारण सिंचाई के अभाव में हरी सब्जियों के पौधे सूख रहे हैं. गर्मी इतनी है कि रख-रखाव के अभाव में स्ट्रॉक में भी सब्जियां सूख रही है. इसके चलते दामों में कमी देखने को मिली है.

आजादपुर मंडी में सब्जियों का दाम

सब्जी दाम
टमाटर 35 रुपए/किलो
परवल 30 रुपए/किलो
भिंडी 55 रुपए/किलो
पत्ता गोभी 12 रुपए/किलो
आलू 24 रुपए/किलो
लोकी 25 रुपए/किलो
प्याज 25.5 रुपए/किलो
बैंगन 20 रुपए/किलो
शिमला मिर्च 18 रुपए/किलो 
टिंडा 35 रुपए/किलो
करेला 35 रुपए/किलो
फूलगोभी 30 रुपए/किलो
हरी मिर्च 25 रुपए/किलो

दिल्ली रिटेल बाजार में दाम

सब्जी दाम (पिछले हफ्ते) दाम (इस हफ्ते)
भिंडी 120 रुपए/किलो 80 रुपए/किलो
शिमला मिर्च 100 रुपए/किलो 70 रुपए/किलो
धनिया 15 रुपए/पाव 10 रुपए/पाव
परवल 80 रुपए/किलो 60 रुपए/किलो
लौकी 60 रुपए/किलो 40 रुपए/किलो
तोरी 80 रुपए/किलो 60 रुपए/किलो
बैगन 80 रुपए/किलो 60 रुपए/किलो
खीरा 40 रुपए/किलो 30 रुपए/किलो