Vegetable Price Today: मॉनसून में सब्जियों पर बरस रही है महंगाई! टमाटर ₹150-200/kg, अदरक-मिर्च का तड़का भी महंगा
Vegetable Price Hike: देशभर में सब्जियों के दाम आसमान छूते नजर आ रहे हैं. बढ़ते हुए दामों से ना सिर्फ ग्राहक बल्कि व्यापारी दोनों ही परेशान हैं.
Vegetable Price Today: देशभर में सब्जियों के दाम आसमान छूते नजर आ रहे हैं. बढ़ते हुए दामों से ना सिर्फ ग्राहक बल्कि व्यापारी दोनों ही परेशान हैं. व्यापारियों का कहना है बाजार में सब्जियां तो हैं लेकिन बढ़ती कीमतों के वजह से ग्राहक या तो कम सब्जियां ले रहे या तो खरीद ही नहीं रहें. इसके कारण सब्जियों को खरीदने में जो पैसे लगे हैं इसका काफी नुकसान हो रहा है.
मुंबई में भी बढ़े सब्जियों के दाम टमाटर के अलावा मिर्च, अदरक भी महंगे हो गए हैं. मुंबई में मिर्ची के दाम 200 रुपये पहुंच गए हैं. यहां अदरक 300 रुपये किलो, लहसुन 250 रुपये किलो बिक रहा है. ग्राहक अब टमाटर का ऑल्टरनेटिव खोज रहे हैं. ऑल्टरनेटिव के रूप में कैचअप सॉस और प्योरी इस्तेमाल कर रहे हैं. सब्जी विक्रेता भी दाम बढ़ने से परेशान सब्जी विक्रेताओं ने कहा आवक कम होने के चलते दाम बढ़ रहे हैं. इसके पहले 20 रुपये किलो तक टमाटर बेचते थे, मिर्च और धनिया फ्री में देते थे. तो चलिए जानते हैं क्या है सब्जियों के दामसब्जी के दाम | पहले | अब |
टमाटर | 160 | 200 |
अदरक | 250 | 300 |
हरी मिर्ची | 240 | 220 |
भिंडी | 80 | 120 |