Uttarakhand Weather Update: उत्तराखंड में भारी बारिश के बाद भूस्खलन के कारण यातायात बाधित होने के बाद 14 और 15 अगस्त को चार धाम यात्रा अस्थायी रूप से रोक दी गई. उत्तराखंड में भारी बारिश के कारण ऋषिकेश में गंगा नदी का जलस्तर बढ़ गया है.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

भारी बारिश के कारण एक रिसॉर्ट ढहा उत्तराखंड के डीजीपी अशोक कुमार ने बताया कि पौड़ी जिले के मोहनचट्टी में भारी बारिश के कारण एक रिसॉर्ट ढह गया, 5 लोग दब गए. मलबे के नीचे से एक दस साल की बच्ची को जिंदा निकाला गया है जबकि चार लोग अभी भी दबे हुए हैं. ये सभी लोग हरियाणा के कुरुक्षेत्र के रहने वाले हैं. मौके पर पुलिस और एसडीआरएफ का सर्च ऑपरेशन जारी है.

उत्तराखंड के देहरादून में लगातार हो रही बारिश के कारण एक कॉलेज की इमारत ढह गई.

मौसम विभाग ने रेड अलर्ट किया जारी उत्तराखंड के डीजीपी अशोक कुमार ने बताया कि मौसम विभाग ने रेड अलर्ट जारी किया था. 12 अगस्त से ही भारी बारिश हो रही है विशेषकर गढ़वाल क्षेत्र में बारिश हो रही है. सभी जगहों पर सड़कें बंद हैं और पुलिस और एसडीआरएफ की टीम अलर्ट पर है. चमोली और उत्तरकाशी मोरी क्षेत्र में बादल फट गया. ऋषिकेश में भारी जलभराव हो गया है. हम सभी लोगों से अपील करते हैं कि वे पहाड़ी इलाकों में न जाएं.

ऋषिकेश में भी जलभराव की स्थिति उत्तराखंड में कल रात से लगातार हो रही भारी बारिश के कारण ऋषिकेश के आसपास के इलाकों में कई जगहों पर जलभराव हुआ. आईडीपीएल, श्यामपुर, गुमानी वाला, खारा स्रोत में बारिश के पानी से जनजीवन अस्त-व्यस्त हुआ.एनडीआरएफ के प्रवक्ता ने बताया, एसडीआरएफ की टीमें सभी जगहों पर बचाव कार्य में लगी हुई हैं और लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया.