Uttarakhand Revenue Target: उत्तराखंड सरकार ने वित्तीय वर्ष 2023-24 के रेवेन्यू टारगेट का 66 फीसदी हिस्सा पूरा कर लिया है. चालू वित्त वर्ष में दिसंबर तक राज्य सरकार के खजाने में 16 हजार करोड़ से अधिक रुपए आए हैं. राज्य के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सचिवालय में समीक्षा बैठक ली. इस दौरान प्रदेश के वित्त मंत्री प्रेमचंद्र अग्रवाल भी मौजूद थे. आपको बता दें कि इस महीने राजधानी देहरादून में उत्तराखंड इन्वेस्टर समिट हुआ था. इसमें देश और दुनिया के कई बड़े उद्योगपतियों ने हिस्सा लिया. पीएम नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह भी आए थे. 

Uttarakhand Revenue Target: राज्य के खजाने में आए 24,745 करोड़ रुपए, फरवरी तक पूरा करना होगा 34 फीसदी टारगेट

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी ने राज्य की राजस्व प्राप्तियों की समीक्षा की. राज्य ने चालू वित्त वर्ष में 16,436 करोड़ रुपए का रेवेन्यू हासिल किया है. ये कुल टारगेट का कुल 66 फीसदी है. इस साल राज्य सरकार कुल रेवेन्यू टारगेट 24,745 करोड़ रुपए है. सीएम पुष्कर सिंह धामी ने अधिकारियों को बचे हुए 34 फीसदी टारगेट को फरवरी तक पूरा करने के निर्देश दिए हैं. आपको बता दें कि चालू वित्त वर्ष के लिए  पुष्कर सिंह धामी की सरकार ने कुल 77407.08 करोड़ का बजट पेश किया था.  

Uttarakhand Revenue Target: सीएम पुष्कर सिंह धामी ने किया ट्वीट, अवैध खनन पर लगाया जाएगा नियंत्रण

सीएम पुष्कर सिंह धामी ने ट्वीट कर लिखा, 'सचिवालय में इस वित्तीय वर्ष के राजस्व प्राप्ति एवं आय के संसाधनों में वृद्धि के संबंध में उच्चाधिकारियों के साथ गहनता से समीक्षा कर राजस्व प्राप्त के लक्ष्य को फरवरी तक पूर्ण करने के निर्देश दिए. अवैध खनन पर प्रभावी नियंत्रण के साथ इस क्षेत्र में आय के संसाधनों में वृद्धि करने और परिवहन विभाग, यातायात पुलिस, वन एवं खनन का एकीकृत तंत्र विकसित किए जाने के लिए अधिकारियों को निर्देशित किया. तराई क्षेत्रों में कमर्शियल प्लांटेशन की दिशा में तेजी से कार्य करने के साथ ही जड़ी-बूटियों के संरक्षण एवं सतत विकास के लिए दीर्घकालिक योजना क्रियान्वित की जाएगी. प्रदेश के संसाधनों का समुचित उपयोग करते हुए हमारी सरकार राज्य की आर्थिकी को मजबूत करने के लिए धरातल पर सतत क्रियाशील है.

Uttarakhand Revenue Target: उत्तराखंड सरकार ने मांगे बजट के लिए सुझाव 

उत्तराखंड सरकार के वित्त मंत्री ने वित्तीय वर्ष 2024-25 बजट के लिए आम जनता से सुझाव मांगे है. 10 जनवरी 2024 तक वॉट्सऐप और ईमेल के जरिए वित्त विभाग को बजट के लिए सुझाव दे सकते हैं. वित्त मंत्री प्रेमचंद्र अग्रवाल ने कहा है कि इस बार बजट की प्रक्रिया में सुधार किया जा रहा है. जनता वेबसाइट पर https://budget.uk.gov.in/feedback, ईमेल में uk@nic.in या मोबाइल नंबर 9520820683 पर सुझाव वॉट्सएप किए जा सकते हैं.