उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार की तत्परता के कारण प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि (PM-KISAN) योजना का सबसे अधिक लाभ यूपी के किसानों के मिला है और अभी तक जिन किसानों के खातों में पीएम किसान का पैसा आया है, उनमें से 40% किसान यूपी के हैं. यानी अभी तक योजना का लाभ उठाने वाले प्रत्येक 10 में 4 किसान यूपी से हैं. इस योजना के तहत राज्य सरकारों को लाभार्थियों की पहचान कर उनका डेटा पीएम किसान की वेबसाइट पर अपलोड करना है. लाभार्थियों में यूपी के किसानों की संख्या अधिक संख्या बताती है कि योगी आदित्यनाथ सरकार ने वैरीफिकेशन और डेटा अपलोड का काम तेजी से किया है, जिसका फायदा राज्य के करोड़ों किसानों के मिला.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को गोरखपुर से इस योजना को औपचारिक रूप से लॉन्च किया, जिसके बाद किसानों के खातों में पैसे आने शुरू हो गए हैं. अभी तक जिन एक करोड़ किसानों को इस योजना का लाभ मिल चुका है, उनमें से 40 लाख किसान यूपी के हैं. इन किसानों के खाते में किसान सम्मान निधि के रूप में 2000 रुपये की पहली किश्त जारी की गई है. पहली किश्त के रूप में केंद्र सरकार ने कुल 2021 करोड़ रुपये जारी किए हैं, जिसमें से यूपी के किसानों को करीब 800 करोड़ रुपये मिले हैं. ये राशि सीधे उनके बैंक खातों में गई है, इसलिए इसमें भ्रष्टाचार की गुंजाइश बहुत कम है.

माना जा रहा है कि पीएम किसान के तहत कुल 12 करोड़ किसानों के फायदा मिलेगा, जिसमें से करीब दो करोड़ या 20 प्रतिशत किसान यूपी के होंगे. योजना के तहत इन किसानों को साल में कुल 6000 रुपये तीन किस्तों में दिए जाएंगे.