हिंदी फिल्मों की मशहूर अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर (Urmila Matondkar) ने अब शिवसेना का दामन थाम लिया है. मुंबई  (Mumbai) में शिवसेना अध्यक्ष उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray) की मौजूदगी में शिवसेना (Shiv Sena) की सदस्यता ग्रहण की. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

एक्ट्रेस उर्मिला मातेंडकर ने पिछले लोकसभा चुनाव में उत्तर मुंबई सीट से कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़ा था, हालांकि वह ये चुनाव हार गई थीं. उनका आरोप था कि कांग्रेस के स्थानीय नेताओं से सहयोग न मिलने के कारण वे चुनाव हारी थीं.

पिछले साल सितंबर में उन्होंने कांग्रेस पार्टी से इस्तीफा दे दिया था. उर्मिला पिछले साल मार्च में कांग्रेस पार्टी (Congress) में शामिल हुई थीं. 

उर्मिला के शिवसेना में शामिल होने की अटकलें पिछले कई दिनों से लगाई जा रही थीं. वे लगातार शिवसेना के वरिष्ठ नेताओं के संपर्क में थीं. हाल में उन्होंने मुंबई की तुलना पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) से करने के लिए कंगना रनौत की आलोचना की थी.

उर्मिला मातोंडकर का फिल्मी सफर

उर्मिला मातोंडकर का जन्म 4 फरवरी, 1974 को हुआ था. उन्होंने अपने फिल्मी जीवन कि शुरुआत एक बाल कलाकार के रूप मे 1977 की फिल्म 'कर्म' से किया. 1983 में आई मासूम (Masoom) फिल्म में उर्मिला के काम को काफी चर्चा मिली. इस फिल्म में उनके साथ जुगल हंसराज भी थे. फिल्म में उनका गाना 'लकड़ी की काठी, काठी पे घोड़ा' आज भी मशहूर है.

एक मैच्योर अभिनेत्री के रूप में उर्मिला ने 1989 में मलयालम फिल्म 'चाणक्यन' (Chanakyan) में एंट्री की. 1991 फिल्म 'नर्सिम्हा' ( Narsimha) में आई. 1995 में रंगीला (Rangeela), 1997 में जुदाई ( Judaai) और 1998 में सत्या (Satya) में उर्मिला के अभिनय को बहुत सराहा गया. उर्मिला ने 2016 में कश्मीर के मॉडल और व्यापारी मोहसीन अख्तर मीर (Mohsin Akhtar Mir) से शादी कर ली.

मोहसीन अख्तर मीर बॉलीवुड में भी किस्मत आजमा चुके हैं. उन्होंने जोया अख्तर की फिल्म 'लक बाय चांस' में भी छोटी भूमिका कर चुके हैं.