Urad Dal Price: उड़द दाल की कीमत पिछले एक साल में कम हुई है. सरकार का कहना है कि पिछले एक साल में उड़द की दाल (Urad Dal) की औसत थोक कीमतों में पांच प्रतिशत की गिरावट आई है. पीटीआई की खबर के मुताबिक, एक सरकारी बयान में कहा गया है कि सरकार ने घरेलू उपलब्धता को बढ़ावा देने और जरूरी खाद्य वस्तुओं की कीमतों को स्थिर करने के लिए कई उपाय किए हैं.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कीमत में कितना आया बदलाव

खबर के मुताबिक, उपभोक्ता मामलों के विभाग के आंकड़ों में बताया गया कि उड़द दाल का औसत थोक मूल्य( urad dal Average wholesale price) 25 फरवरी, 2022 की रिपोर्ट के मुताबिक, 9,410.58 रुपये प्रति क्विंटल है, जबकि 25 फरवरी, 2021 को यह कीमत 9,904.39 रुपये प्रति क्विंटल थी. यह 4.99 प्रतिशत की गिरावट को बताता है. इसी तरह, 24 फरवरी, 2022 को उड़द दाल का औसत थोक मूल्य 9,444.06 रुपये प्रति क्विंटल रही जबकि 24 फरवरी, 2021 को यह कीमत 9,896.95 रुपये प्रति क्विंटल थी.

मूंग को छोड़कर बाकी सभी दालों पर स्टॉक सीमा

मई 2021 में, राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों को जरूरी खाद्य वस्तुओं की कीमतों की निगरानी करने और आवश्यक वस्तु अधिनियम के तहत मिल मालिकों, आयातकों और व्यापारियों द्वारा रखे गए दालों के स्टॉक का खुलासा सुनिश्चित करने के लिए परामर्श जारी किया गया था. मूंग को छोड़कर बाकी सभी दालों पर स्टॉक सीमा 2 जुलाई, 2021 को नोटिफाई की गई थी.

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें

स्टॉक सीमा लागू की गई थी

19 जुलाई, 2021 को एक संशोधित आदेश जारी किया गया, जिसमें चार दालों, अरहर, उड़द, मसूर, चना पर 31 अक्टूबर, 2021 तक की अवधि के लिए स्टॉक सीमा लागू की गई. सरकार ने 15 मई, 2021 से 31 अक्टूबर, 2021 तक 'मुक्त श्रेणी' के तहत अरहर, उड़द और मूंग के आयात की परमिशन दी. इसके बाद अरहर और उड़द के आयात के संबंध में मुक्त व्यवस्था को 31 मार्च, 2022 तक बढ़ा दिया गया था. आयात से जुड़े नीतिगत उपायों के परिणामस्वरूप पिछले दो सालों की इसी अवधि की तुलना में अरहर, उड़द और मूंग के आयात में पर्याप्त ग्रोथ हुई है.