UPTET Result 2022: यूपीटीईटी रिजल्ट जारी, इस Direct Link से चंद सेकेंडों में चेक करें रिजल्ट
UPTET 2021 Result Latest updates: उम्मीदवार इस रिजल्ट का इंतजार लंबे समय से बेसब्री के साथ कर रहे थे.
UPTET 2021 Result Latest updates: उत्तर प्रदेश शिक्षा पात्रता परीक्षा का परिणाम शुक्रवार यानी 8 अप्रैल को जारी कर दिया गया है. छात्र आधिकारिक वेबसाइट updeled.gov.in पर जाकर रिजल्ट को आसानी से चेक कर सकते हैं. नियामक प्राधिकारी, प्रयागराज द्वारा रिजल्ट को आज दोपहर में आधिकारिक वेबसाइट पर अपलोड किया गया है.
उम्मीदवार इस रिजल्ट का इंतजार लंबे समय से बेसब्री के साथ कर रहे थे. रिजल्ट आते ही यूपीडीईएलईडी की वेबसाइट updeled.gov.in कुछ समय के लिए ठप्प भी पड़ गई थी. लेकिन धीरे-धीरे वेबसाइट पर जैसे लोड कम हुआ रिजल्ट देखना आसान हो गया. वेबसाइट पर दिए गए जानकारी के मुताबिक इस एग्जाम के लिए 12 लाख 91 हजार 628 उम्मीदवारों ने पंजीकरण कराया था. हालांकि, परीक्षा में इनमें से 11 लाख 47 हजार 90 उम्मीदवारों ने ही हिस्सा लिया.
ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें
UPTET Result 2022 Declared: check marks here Direct Link
इस तरह चेक करें अपना रिजल्ट
एग्जाम का रिजल्ट चेक करने के लिए सबसे पहले यूपी डीईएलईडी की आधिकारिक वेबसाइट updeled.gov.in पर जाना होगा. अब होम पेज पर प्रदर्शित 'UPTET Result 2022' लिंक पर क्लिक करना होगा. यहां फील्ड कॉलम अपने क्रेडेंशियल दर्ज करें और सबमिट बटन पर क्लिक करें. अब यूपी परिणाम 2022 स्क्रीन पर दिखाई देगा. इसके बाद उम्मीदवार यूपी टेट का परिणाम 2022 डाउनलोड कर लें. इसके बाद रिजल्ट का प्रिंट आउट ध्यान से अपने पास रख लें.