UPSC NDA NA-1 Result 2022 latest Updates:  संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने एनडीए एनए-1 लिखित परीक्षा 2022 का रिजल्ट जारी कर दिया है. इस रिजल्ट का इंतजार उम्मीदवार बेसब्री के साथ कर रहे थे. आयोग की ऑफिशियल वेबसाइट upsc.gov.in पर जाकर रिजल्ट (UPSC NDA, NA 1 Result 2022) को आसानी से चेक किया जा सकता है. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

9 मई 2022 देर रात को ऑनलाइन इस एग्जाम का रिजल्ट घोषित किया गया. सुबह से ही आयोग की ऑफिशियल वेबसाइट पर भारी संख्या में उम्मीदवार अपना रिजल्ट चेक कर रहे हैं. अगर आपने भी इस एग्जाम को दिया था. अभी तक रिजल्ट नहीं देखा है तो हम आपको बता रहे हैं इसे चेक करने का बेहद आसान तरीका जिसकी मदद से आप कहीं से भी रिजल्ट चेक कर सकते हैं. 

ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें    

ऐसे चेक करें अपना रिजल्ट

रिजल्ट चेक करने के लिए सबसे पहले संघ लोक सेवा आयोग की आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर जाना होगा. फिर ‘लिखित परिणाम एनडीए, एनए 1 परीक्षा 2022’ लिंक पर क्लिक करना होगा. उम्मीदवारों को एक पीडीएफ फाइल पर भेजा जाएगा. UPSC NDA परिणाम 2022 में शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवारों की सूची में अपना रोल नंबर खोजें. इस तरह आप अपना रिजल्ट देख सकते हैं. 

10 अप्रैल को आयोजित हुई थी परीक्षा

आयोग की तरफ से यह परीक्षा 10 अप्रैल को आयोजित की गई थी. परीक्षा में लाखों की संख्या में उम्मीदवारों ने हिस्सा लिया था. यूपीएससी एनडीए एनए-1 की लिखित परीक्षा में सफल होने वाले अभ्यर्थियों को फिजिकल टेस्ट और इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा. इसके फाइनल लिस्ट तैयार किया जाएगा. जिसके आधार पर चयनित उम्मीदवारों की ज्वाइनिंग होगी.